weather 14 6

पुलिस मुठभेड़ में हरियाणा के कुख्यात बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

Breaking News फरीदाबाद हरियाणा

➤फरीदाबाद में इनामी बदमाश नितिन रोहतकिया पकड़ा, पैर में लगी गोली
➤बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, मौके से अवैध हथियार बरामद
➤आरोपी पर 17 आपराधिक मामले दर्ज, फरार अन्य साथी की तलाश जारी

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह इनामी बदमाश नितिन रोहतकिया और क्राइम ब्रांच DLF की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सुबह तीन बजे शुरू हुई, जब नितिन ने पुलिस को देखकर बाइक से भागने का प्रयास किया और पुलिस पर दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

image 131

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव तिलपत में 29/30 जुलाई की रात हुए गोलीबारी कांड में शामिल नितिन रोहतकिया अपने साथियों के साथ बाइक पर कहीं जा रहा है। टीम ने पल्ला थाना क्षेत्र के दुर्गा बिल्डर इलाके में आरोपी को घेर लिया। घिरा हुआ देखकर नितिन ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। मौके से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

नितिन रोहतकिया का आपराधिक रिकार्ड बहुत लंबा है। उसके खिलाफ लूट, मारपीट और गोली चलाने जैसे 17 मामले दर्ज हैं। पल्ला थाना क्षेत्र से उसे हिस्ट्री शीटर घोषित किया गया था और फरीदाबाद पुलिस ने उस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने पहले ही नितिन के एक साथी प्रिंस को गिरफ्तार कर चुकी है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

image 132

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।