Copy of Copy of Copy of Add a heading2

विनेश के जिले में बृजभूषण का स्‍वागत, चांदी का मुकुट पहनाया गया; खापों ने जताया तीखा विरोध

Breaking News

गांव बौंद कलां में हुए कार्यक्रम में गोल्ड विजेता रचना परमार और योगेश्वर दत्त को किया गया सम्मानित

राजपूत सभा ने बृजभूषण का स्वागत किया, विरोध करने वालों को बताया स्वयंभू नेता और असामाजिक तत्व


भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बौंद कलां पहुंचे। यहां राजपूत सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट रचना परमार और भाजपा नेता एवं ओलंपियन योगेश्वर दत्त को सम्मानित किया।बृजभूषण ने चांदी का मुकुट पहलवान रचना परमार को दिया। बृजभूषण को चांदी का मुकुट पहनाया गया

हालांकि बृजभूषण के इस दौरे से पहले ही फोगाट खाप, भारतीय किसान यूनियन (युवा) और कई सामाजिक संगठनों ने खुलकर विरोध जता दिया था। उनका कहना था कि जिस व्यक्ति पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं, उसे मंच पर बुलाना समाज के लिए गलत संदेश है।

फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट और युवा किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि रचना परमार का सम्मान होना चाहिए, लेकिन बृजभूषण को मंच पर बुलाकर देश की बेटियों का अपमान किया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

इस बीच, राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि बृजभूषण का विरोध केवल कुछ स्वयंभू नेता और असामाजिक तत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंवार बत्तीसी खाप बृजभूषण का स्वागत करेगी और विरोध का कोई व्यापक आधार नहीं है।

कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर चौधरी और दादरी विधायक सुनील सांगवान भी पहुंचे, लेकिन बृजभूषण के मंच पर आने से पहले ही वह कार्यक्रम स्थल से चले गए। उन्होंने इसे समय की कमी बताया, मगर इसे लेकर राजनीतिक संकेत भी निकाले जा रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। खापों की तरफ से विरोध शांतिपूर्ण रहा, लेकिन मंच और मैदान में सामाजिक विभाजन की झलक साफ नजर आई