Copy of पंचकूला में देर रात दिखे दो तेंदुए दहशत1

विनेश फोगाट बनीं मां: पहलवान से विधायक बनीं विनेश ने बेटे को दिया जन्म, लव स्टोरी जितनी दमदार रही जिंदगी

Breaking News


➤ कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली में बेटे को जन्म दिया
➤ ऑपरेशन से हुई डिलीवरी, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ; परिवार में खुशी की लहर
➤ 17 की उम्र में शुरू हुई लव स्टोरी, अब नया चैप्टर — ‘मां-बाप’ बने विनेश और सोमवीर



हरियाणा की मशहूर महिला पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मंगलवार को मां बन गईं। उन्होंने सुबह 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए हुई और फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Whatsapp Channel Join

विनेश को सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके ससुर राजपाल राठी ने बताया कि परिवार में इस खुशी के मौके पर सब बेहद भावुक हैं।

इससे पहले, विनेश फोगाट ने 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए लिखा था — “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर।” इस पोस्ट में उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ तस्वीर साझा की थी और एक नवजात के पैरों के निशान वाली इमेज के साथ अपना भावुक सफर साझा किया था।

17 साल की उम्र में राठी से शुरू हुई लव स्टोरी, अब बेटे के जन्म तक पहुंची
विनेश की प्रेम कहानी भी उनकी कुश्ती की तरह दमदार रही। 17 साल की उम्र में उन्हें पता चला कि जींद के सोमवीर राठी उन्हें पसंद करते हैं। सोमवीर ने कई प्रयासों के बाद उनसे संपर्क किया — पहले गलत नंबर मिला, जो उनकी मां का निकला। फिर जब कॉल किया तो विनेश ने धमकी दे दी — “दुबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी।”

इसके बाद सोमवीर ने दो साल तक हर सुबह विनेश को शायरी भेजी, लेकिन कभी जवाब नहीं मिला। अंततः विनेश पिघल गईं और दोस्ती शुरू हुई। रेलवे की नौकरी के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और 2018 में जकार्ता से लौटने पर एयरपोर्ट पर प्रपोज किया। उसी साल शादी भी हो गई।

अब, 2025 में दोनों के जीवन में एक नया मोड़ आया — वे माता-पिता बन गए हैं।
विनेश फोगाट देश की प्रतिष्ठित फोगाट बहनों में से एक हैं और अब राजनीति के अखाड़े में भी सक्रिय हैं। वहीं सोमवीर राठी भी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।