Big allegation against Adani Group

Adani Group पर बड़ा आरोप : सुस्त बाजार में भी जबरदस्त कमाई, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

बिजनेस देश

Adani Group पर कोयला घोटाले (coal scam) का बड़ा आरोप लगा है। आरोप लगा है कि अडानी ग्रुप ने भारतीय राज्य बिजली उपयोगिता के साथ लेनदेन में खराब क्वालिटी वाले कोयले को महंगे ईंधन के रूप में बेचकर धोखाधड़ी की है। वहीं ग्रुप पर सुस्त बाजार में भी जबदस्त कमाई करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस धोखाधड़ी के साथ ही अडानी ग्रुप पर बंपर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया गया है।

संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) के द्वारा दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद यह पाया गया है। उधर इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा को घेरते हुए फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को एक्स पर पोस्ट किया है। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है। वर्षों से चल रहे इस घोटाले के जरिए मोदी के प्रिय मित्र अडानी ने लो ग्रेड कोयले को 3 गुणा दाम पर बेचकर हजारों करोड़ रुपये लूटने का काम किया है। जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भरकर अपनी जेब से चुकाई है।

राहुल मोदी

राहुल गांधी का सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री बताएंगे कि इस खुले भ्रष्टाचार पर ईडी, सीबीआई, आईटी को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? राहुल गांधी का कहना है कि 4 जून के बाद इंडिया की सरकार इस महाघोटाले की जांच करवाकर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी।

वहीं अडानी ग्रुप पर कोयले के घोटाले के लगे आरोप पर कंपनी की तरफ से भी सफाई सामने आई है। अडानी ग्रुप ने इस धोखाधड़ी से इनकार किया है। बिजनेस वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अडानी समूह के प्रवक्ता का कहना है कि उनके समूह का कोयला जांच एजेंसी की कड़ी प्रक्रिया से गुजरता है। ऐसे में धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं होता।

अडानी 3

बता दें कि दुनिया में अमीरों की लिस्ट में 14वें नंबर पर आने वाले गौतम अडानी के नेटवर्क 104 अरब डॉलर की है। इतना ही नहीं फिलहाल में उन्होंने 3 अरब डॉलर का कैश चेस्ट बना लिया है। अब उनकी नजर विदेश में पैर पसारने की है, जिसके तहत अडानी ग्रुप यूरोप, अफ्रीका और साउथ ईस्ट एशिया में 3 बड़े बंदरगाहों पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने वाला है।

दरअसल देश में इस समय लौह अयस्क और कोयले के आयात की मांग बहुत तेजी से बड़ी है। अडानी ग्रुप इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है और इसीलिए अब अडानी ग्रुप विदेश में भी निवेश करने का तैयारी कर रहा है। उधर बताया जा रहा है कि मंगलवार को शेयर बाजार में कई कंपनी घाटे में नजर आई, लेकिन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया। बिजनेस सेक्टर पर नजर रखने वाली वेबसाइट ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया।

अडानी 2

दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बाद गौतम अडानी ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेसमैन हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप की 10 में से 9 कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जिससे एक ही झटके में उनकी कमाई का आंकड़ा 3.17 अरब डालर यानि करीब-करीब 2.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

अडानी 1

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *