(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के निजी कॉलेजों के संचालकों की बैठक हुई। बैठक में करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद संजय भाटिया ने भी शिरकत की। इस दौरान विभिन्न जिलों से आए प्राइवेट कॉलेजों के संचालकों ने सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन देते हुए प्रदेश में डीएलडी (जेबीटी) कोर्स शुरू करवाने की मांग की। सांसद संजय भाटिया ने निजी कॉलेज संचालकों की मांग को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि समालखा के एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को बैठक के दौरान हरियाणा के विभिन्न प्राइवेट कॉलेजों के संचालकों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा सांसद संजय भाटिया, समालखा से भाजपा नेता संजय छौक्कर और भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर किवाना के साथ एलएनटी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान एलएनटी कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता, प्राचार्य लोकेश शर्मा और मैनेजर एकेश धीमान ने अतिथियों का फूलमालाओ से स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा भर से आए प्राइवेट कॉलेजों की मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने सांसद संजय भाटिया को मांग पत्र सौंपते हुए पिछले काफी समय से बंद पड़े डीएलएड कोर्स को फिर से शुरू करवाने की मांग रखी। सभी ने भाजपा नेताओं से डीएलएड के एडमिशन के लिए सरकार की तरफ से जल्द से जल्द सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए आग्रह किया।
सांसद संजय भाटिया ने सभी कॉलेज संचालकों को आश्वासन दिया कि वह सभी की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मामले की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के लिए जल्द से जल्द एडमिशन शुरू करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। इतना ही नहीं, सांसद ने भारत के सभी कॉलेज संचालकों की यूनियन के प्रधान डॉ. एसवी आर्य से फोन पर बात कर डीएलएड कोर्स के संदर्भ में पूरी जानकारी ली। डॉ. एसवी आर्य ने इस बारे में पूरा प्रयास करते का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पानीपत से रविंद्र तायल, अंकित तायल, एसपी बंसल, किंडर किंग से नारंग, मॉडर्न कॉलेज से राकेश, आदर्श कॉलेज से सतीश, रविंद्र, सतीश राणा, जोगिंद्र, भगवान परशुराम कॉलेज से नरेंद्र सहित विभिन्न कॉलेजों के संचालक मौजूद रहे।