ED action in Haryana : हरियाणा में तिरुपति बालाजी रोडवेज कंपनी पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमार कार्रवाई में 35 करोड़ की गड़बड़ सामने आई है। वर्ष 2022 में दर्ज एफआईआर में पंचकूला के गांव रत्तेवाली में हुए अवैध खनन में रेत, बजरी, बोल्डर और अन्य खनिजों का तय सीमा से अधिक खनन कर 35 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ईडी ने दो दिन पहले मंगलवार को तिरूपति रोडवेज के ठिकानों पर हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में एक साथ 8 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने 2.12 करोड़ रुपये नगद की बरामदगी की है।
गौरतलब है कि हरियाणा में अवैध पैसा जोड़ने वाले नेता और कारोबारी लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर हैं। प्रदेश में आए दिन किसी नेता या कारोबारी के यहां ईडी की छापेमार कार्रवाई का जोर है। हरियाणा में इनेलो के पूर्व विधायक पर कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने दो दिन पहले पंचकूला में अवैध खनन के मामले में तिरुपति बालाजी रोडवेज के मेसर्स गुरप्रीत सिंह सभरवाल, लखमीर सिंह सभरवाल, प्रदीप गोयल, मोहित गोयल और अन्य के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। अब ईडी ने गुरप्रीत सिंह सभरवाल को गिरफ्तार किया है। वहीं ईडी की टीम कंपनी के अन्य प्रबंधकों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने मई 2022 में तिरूपति माइनिंग कंपनी के मालिक के घर, कार्यालय व रायपुरानी स्थित खनन साइट पर छापा मार कार्रवाई की थी। जिसमें यह सामने आया कि मई 2022 में करीब 1800 से ज्यादा ट्रकों में खनन सामग्री को ले जाया गया, लेकिन उनमें से सिर्फ 518 ट्रकों का जीएसटी व रायल्टी बिल जारी किया गया। एसीबी की ओर से हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर की मदद से अलाटेड खनन साइट का सर्वे करवाया गया। इसमें अलाटेड साइट से ज्यादा एरिया में माइनिंग होना पाया गया। इसके बाद एसीबी की शिकायत पर तिरूपति माइनिंग कंपनी के मालिक व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अब ईडी की जांच में सामने आया है कि तिरूपति रोडवेज ने गांव रत्तेवाली में अवैध खनन से हुई इनकम को बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नकद जमा कराया। इसके बाद उसी पैसे को चल-अचल संपत्तियों में निवेश किया गया। ईडी की टीम को कार्रवाई के दौरान जांच में डिजिटल उपकरण, चल-अचल संपत्तियों कागजात, बैंक लॉकर और 2.12 करोड़ रुपये नगद की बरामदगी हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में ईडी की टीम इससे पहले अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर यमुनानगर के पूर्व इनेलो विधायक एवं अभय चौटाला के समधी दिलबाग सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई कर 5 करोड़ कैश, 300 से ज्यादा कारतूस और विदेशी हथियार व शराब जब्त किए गए थे। इस मामले में दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा ईडी की टीम सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास व कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर चुकी है। बता दें कि ईडी की टीमों ने एक सप्ताह के अंदर चंडीगढ़ तक करीब 20 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की है।


 
	
 
						 
						