9 सितंबर 2024 को आयोजित ऐप्पल के सालाना इवेंट It’s Glowtime में कंपनी ने अपने नए iPhones लॉन्च कर दिए। क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल के हेडक्वार्टर Apple Park में इस इवेंट का आयोजन किया गया, जहां कंपनी ने चार नए iPhones पेश किए। आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro, आईफोन 16 Pro Max नई सीरीज में ऐप्पल ने कई नए फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। इवेंट में नए मॉडल्स के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में जानकारी दी गई।
AI फीचर
iPhone 16 के सभी मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस की सुविधा दी जाएगी। एप्पल ने अपने इवेंट पर खास जोर भी दिया। कंपनी ने AI को अपनी ब्रांडिंग या एप्पल इंटेलिजेंस के साथ मिलाया है। पहले इसे वीटा वर्जन में कुछ देशों में शुरु किया जाएगा। एप्पल कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव टिम कुक ने दावा किया कि ये ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ कुछ अलग है। AI की मदद से टेक्स्ट, पिक्चर और वीडियो बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही ये भी कहा गया है कि Siri अब पहले से बेहतर काम करेगी।
एप्पल इंटेलिजेंस बेहतर काम कर सके इसके लिए कंपनी ने नई सीरीज के सभी मॉडल में A18 चिप का इस्तेमाल किया है। ये पिछले सीरीज से दो जेनरेशन आगे है। A18 चिप 6-कोर CPU के साथ आता है, जिसमें 2 परफॉरमेंस कोर और 4 इफिसियंसी कोर है। Apple के अनुसार, iPhone 16, iPhone 15 में लगे A16 चिप की तुलना में 30 प्रतिशत तक तेज काम करेगा।
आईफोन 16 कैमरा फीचर
आईफोन 16 प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 48MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो 24mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसमें 13mm फोकल लेंथ सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें हाइब्रिड फोकल पिक्सल मिलेंगे। आईफोन 16 प्रो में 5x टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन से 120fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। साथ ही कलर ग्रेडिंग कंट्रोल दिया जाएगा। आप फोटो क्लिक करने के बाद फोटो स्पीड प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं।
iPhone 16 सीरीज में नया ऑडियो मिक्स फीचर दिया जाएगा।
बैटरी लाइफ
Apple का दावा है कि iPhone 16 प्रो की बैटरी लाइफ पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी बेहतर है। एक बार चार्ज करने पर iPhone 16, 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है।
कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में iPhone 16 की के बेस मॉडल की कीमत 79 हजार 900 रुपये और iPhone 16 Plus की कीमत 89 हजार 900 रुपये है। वहीं इसके प्रीमियम iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपये है।