Haryana

Kisan Andolan 2 : किसानों का आंदोलन खत्म, Delhi-Haryana-Punjab रूट पर ट्रेनों का आवागमन शुरू, रद्द ट्रेनों ने पटरियों पर फिर पकड़ी रफ्तार

बिजनेस अंबाला गुरुग्राम

Kisan Andolan 2 Update : हरियाणा में शंभू स्टेशन के समीप चल रहे किसानों के आंदोलन को खत्म होने के बाद रेल यातायात पटरी पर आने लगा है। मंगलवार से रेल यातायात को बहाल कर दिया गया है। रेल यातायात बहाल होने के बाद अधिकतर रद्द की गई सवारी गाड़ियों, एक्सप्रेस और सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को सुचारू कर दिया गया है। मंगलवार को दिल्ली-हरियाणा-पंजाब रूट पर आवागमन करने वाली गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू किया गया।

बता दें कि करीब एक महीने से रोजाना दर्जनों गाड़ियां आंदोलन के कारण प्रभावित हो रही थीं। 2 दिन पहले ही 14 ट्रेनों को स्थाई तौर पर रद्द किया गया था। वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया था। उन सभी ट्रेनों को मंगलवार से सुचारू रूप से चलाया जाएगा। अधिकतर ट्रेनों का संचालन मंगलवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया है। अधिकतर ट्रेनों को दिल्ली से हरियाणा के रास्ते पंजाब और पंजाब से दिल्ली की तरफ रवाना किया गया। हालांकि 4 ट्रेनें रैक की कमी के कारण आज रद्द रहेंगी।

रेल

अन्य खबरें