Indian Railway ने ट्रेनों की टिकट रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल अब 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार अब 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं।
हालांकि 31 अक्टूबर 2024 तक यात्रा के 120 दिन टिकट बुकिंग कराने की सुविधा मिलती रहेगी। नई व्यवस्था 1 नवंबर 2024 से शुरू होगी। विदेशों से आने वाले टूरिस्टों के लिए यह नियम मान्य नहीं होगा। गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां में कोई बदलाव नहीं होगा।
31 अक्तूबर तक बुकिंग बरकरार
संजय मनोचा ने कहा कि 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के तहत 31 अक्तूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। बता दें कि 1 अप्रैल 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हतोत्साहित होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।हालांकि तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है।







