Haryana Teacher Recruitment 2024 : हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना संजोए लोगों के लिए स्वर्णिम अवसर है। प्रदेश सरकार 393 जेबीटी और 100 एनटीटी पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसको लेकर जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) और नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) भर्ती का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 17 मार्च को जेबीटी और 7 अप्रैल को एनटीटी की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्हें साक्षात्कार में छूट दी गई है। जेबीटी भर्ती के लिए आवेदक 12 मार्च और एनटीटी के लिए 2 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपने एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जेबीटी की लिखित परीक्षा के बाद 19 मार्च को सुबह 11 बजे तक परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी। जिस पर आवेदक 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को लोकसभा चुनाव के बाद जून माह में नियुक्तियां दी जाएगी। इसके अलावा एनटीटी की आंसर-की 9 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद आवेदक 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे।

बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग स्पेशल एजुकेटर के 96 पदों सहित एनटीटी, जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी सभी कैडर के 5739 पदों पर भर्ती कर रहा है। पीजीटी के 98 पदों के लिए 9 से 13 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की गई हैं।


	