लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से अब 62 तहसीलदारों की तबादला लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 12 तहसीलदारों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में स्पष्ट किया गया है कि नई नियुक्ति वाले स्थान पर तहसीलदारों को जल्द ही ज्वाइनिंग कर अपनी जिम्मेदारी संभाली होगी।