LPG Cylinder Price : हर महीने की शुरुआत से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। कभी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ जाती है तो कभी इसकी कीमत कम भी हो जाती है। लेकिन इस बार 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है।
दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये हो गई है। मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये कम होकर 1629 रुपये से 1598 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये घटकर 1756 रुपये हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये हो गई है।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं किया गया कोई बदलाव
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार इसमें 9 मार्च 2024 को बदलाव किया गया था और रेट 100 रुपये कम किये गये थे। अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हो गई है।
वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज होंगे महंगे
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे, जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए कर दी है। इसी तरह एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। वहीं VI का भी 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा।