New Rules: आज से पांच बड़े बदलाव, जेब पर कितना पड़ेगा असर, पढ़िएहर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव देखने को मिलते हैं, जो आपके बजट को सीधे तौर से प्रभावित करती है। अक्टूबर की शुरुआत के साथ देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका असर आपके घर और जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वो पांच बड़े बदलाव कौन-कौन से हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के लिए खासतौर से संचालित सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ा एक बड़ा नियम चेंज किया जा रहा है। SSY में ये बदलाव भी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा। इस चेंज के तहत बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं। नए नियम के अनुसार अगर किसी बेटी का SSY अकाउट ऐसे व्यक्ति की ओर से खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है। ऐसे में ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या कानूनी अभिभावकको ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उस अकाउंट को क्लोज कर दिया जाएगा है।
PPF खातों में बदलाव
पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत संचालित पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। 21 अगस्त 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने नए नियमों के बारे में गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसके तहत PPF के तीन नए नियमों को लागू किया गया है। इसके तहत एक से अधिक अकाउंट रखने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।
इसके अलावा ऐसे अनियमित अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज का भुगतान तब किया जाएगा जब तक कि व्यक्ति खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हो जाता, यानी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष नहीं हो जाती। उसके बाद पीपीएफ ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। मैच्योरिटी पीरियड का कैलकुलेशन उस डेट से किया जाएगा जिस दिन व्यक्ति अकाउंट खोलने के लिए योग्य हो जाता है।
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड
यदि आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आप पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल HDFC बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड के लायल्टी प्रोग्राम को लेकर बदलाव किया है। बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड पॉइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित किया है।
हवाई सफर सस्ता हो सकता है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 5883 रुपए सस्ता होकर 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 5,687.64 रुपए सस्ता होकर 90,610.80 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।
मुंबई में ATF 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रही थी, ये अब 5,566.65 रुपए सस्ता होकर 81,866.13 में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 6,099.89 रुपए घटे हैं। ये अब 90,964.43 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 48.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 48.50 रुपए बढ़कर ₹1740 हो गईं। पहले ये ₹1691.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 48 रुपए बढ़कर ₹1850.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1802.50 थे।
मुंबई में सिलेंडर 1644 रुपए से 48.50 रुपए बढ़कर 1692.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।