धनतेरस का का दिन, शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां पर इस दिन मार्केट से कुछ खरीद कर अपने घर ना लेकर जाता हो और आज वही दिन है। इस दिन भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है। त्योहारों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आज के दिन मार्केट में बहुत बड़ा कारोबार होता है और रोहतक में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला।
मार्केट में तिल डालने की भी जगह नहीं है और ज्वेलर्स की दुकान सोना चांदी खरीदने वालों से भरी हुई है। सोने चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस त्योहार का अपने आप में बहुत बड़ा महत्व है। और आज के दिन उनके व्यापार में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है। अकेले सोने चांदी में ही नहीं चाहे वह टू व्हीलर या फोर व्हीलर की बात हो सभी लोग कोशिश करते हैं कि धनतेरस पर कुछ ना कुछ खरीदा जाए और लक्ष्मी माता उन पर अपनी कृपा बनाए रखें।
बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि आज के दिन कुछ खरीद कर घर ले जाना बहुत शुभ माना जाता है और इसीलिए वह खरीदारी करने के लिए मार्केट में पहुंचे हैं। वे सोना या चांदी की कोई चीज खरीद कर घर ले जाएंगे और फिर पूजा अर्चना करेंगे।