Onion Export

Onion Export : 16 दिन में भारत से निर्यात हुआ 45,000 टन प्याज

बिजनेस

Onion Export : देश में मई की शुरुआत में प्याज के निर्यात पर से प्रतिबंध हटने के बाद 45,000 टन से अधिक प्याज का निर्यात किया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सचिव निधि खरे ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत, जो दुनिया का सबसे बड़ा सब्जी निर्यातक है, ने दिसंबर में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद उत्पादन में कमी और कीमतों में वृद्धि के कारण मार्च में इसे और बढ़ा दिया गया था।

निधि खरे ने बताया कि प्रतिबंध हटने के बाद से 45,000 टन से अधिक प्याज का निर्यात किया गया है। इस निर्यात का अधिकतर हिस्सा पश्चिम एशिया और बांग्लादेश को भेजा गया। सरकार ने चुनाव के दौरान प्याज की कीमतें नियंत्रण में रखने के लिए 4 मई को प्रतिबंध हटा दिया था। हालांकि, प्रति टन पर 550 अमेरिकी डॉलर का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) लागू किया गया था।

अच्छे मानसून से बेहतर बुवाई की उम्मीद

निधि खरे ने कहा कि इस साल अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से जून से प्याज सहित खरीफ (ग्रीष्मकालीन) फसलों की बेहतर बुवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों ने चालू वर्ष के लिए लक्षित 5,00,000 टन का बफर स्टॉक रखने के लिए हालिया रबी (सर्दियों) की फसल से प्याज की खरीद शुरू कर दी है।

प्याज उत्पादन में 16 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद

कृषि मंत्रालय के प्राथमिक अनुमान के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में कम उत्पादन के कारण फसल वर्ष 2023-24 में देश का प्याज उत्पादन सालाना आधार पर 16 प्रतिशत घटकर 2.54 करोड़ टन रहने की उम्मीद है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *