जहां एक और पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से करोड़ों ग्राहको के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट यानि 0.10 फीसदी बढ़ा दिया है।
बता दें कि अब ग्राहको को मिलने वाला लोन महंगा हो जाएगा और ग्राहको को अपने लोन पर पहले की तुलना में अधिक ब्याज चुकाना होगा। इससे ग्राहको की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले SBI ने MCLR में बढ़ोतरी की थी। 15 अगस्त से नए Loan Rates सभी टैन्योर के लोन पर लागू कर दिए गए हैं।
क्या होता है MCLR?
इसकी फुल फॉम मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट है। MCLR वह दर होती है जिसमें कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता। MCLR जितना बढ़ता है, लोन पर ब्याज भी बढ़ जाता है और इसके कम होने पर घट जाता है। हालांकि MCLR बढ़ने के साथ ही EMI पर प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि इसमें चेंज रीसेट डेट पर ही लागू किया जाता है।
ये है नई दरें
तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई का नया MCLR अब 9% से बढ़कर 9.10% हो गया है, जबकि ओवरनाइट MCLR 8.10% से बढ़कर 8.20% हो गया है।
ओवरनाइट: 8.10% से बढ़कर 8.20%
एक महीना: 8.35% से बढ़कर 8.45%
तीन महीने: 8.40% से बढ़कर 8.50%
छह महीने: 8.75% से बढ़कर 8.85%
एक साल: 8.85% से बढ़कर 8.95%
इन बैंकों ने भी बदली हैं ब्याज दरें
एसबीआई द्वारा अपने कर्ज की दरों में की गई इस बढ़ोतरी से पहले कई बैंक अपने MCLR में संशोधन कर चुके हैं और इनकी नई दरें इसी महीने से लागू हो चुकी है। इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूको बैंक समेत अन्य नाम शामिल है। बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक ने अपनी नई दरों को 12 अगस्त से प्रभावी कर दिया है, जबकि यूको बैंक की बदली हुई दर 10 अगस्त 2024 से प्रभावी है।