TV anchor Pradeep Pandya

Sebi ने धोखाधड़ी के मामले में पूर्व टीवी एंकर प्रदीप पंड्या को किया बैन, लगाया इतना जुर्माना

बिजनेस

Sebi ने सीएनबीसी आवाज के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या और टेक्निकल एनालिस्ट अल्पेश वासनजी पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। वहीं उनपर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सेबी ने छह अन्य लोगों पर भी 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें भी पांच साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया गया है। इन छह लोगों में अल्पेश फुरिया (HUF), अल्पा फुरिया, मनीष फुरिया, मनीष फुरिया (HUF), महान इन्वेस्टमेंट और तोशी ट्रेड शामिल हैं।

इन पर ट्रेडिंग में धोखाधड़ी करने का आरोप है। सेबी ने कहा कि सीएनबीसी पर प्रदीप पंड्या स्टॉक एडवाइज देने से पहले इसकी जानकारी अल्पेश फुरिया के साथ साझा करते थे, जिससे अल्पेश ग्रुप की कंपनियां एडवाइज से पहले ही स्टॉक खरीद लेती थीं।

सेबी ने कहा कि जब टीवी एंकर इस तरह की जानकारी साझा करते हैं, जो पब्लिक के पास नहीं होती, तो यह नैतिक मानकों का उल्लंघन है और मार्केट डायनमिक्स को बिगाड़ता है। ऐसे कृत्य कुछ लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाते हैं और सूचना तक समान पहुंच के सिद्धांत को कमजोर करते हैं। इससे निवेशकों के बीच विश्वास में कमी आ सकती है और उन्हें लग सकता है कि बाजार में धांधली हो रही है। ये ट्रेड 1 नवंबर 2019 से 13 जनवरी 2021 के बीच किए गए थे।

Whatsapp Channel Join

सेबी के होलटाइम मेंबर अश्वनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा कि इस आदेश में कई उदाहरण बताए गए हैं, जहां सीएनबीसी आवाज पर स्टॉक रिकमंडेशन प्रसारित होने के तुरंत बाद शेयरों की कीमत और वॉल्यूम में उछाल देखा गया था। प्रदीप पंड्या अगस्त 2021 तक सीएनबीसी आवाज पर विभिन्न शो के होस्ट और को-होस्ट थे। अल्पेश फुरिया टेलीविजन चैनल पर एक गेस्ट और एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में आते थे और अपने एक्स हैंडल से स्टॉक रिकमंडेशन भी करते थे।

अन्य खबरें