Transfers of 26 IAS officers in Haryana

Lok Sabha Elections से पहले Haryana में 26 IAS अधिकारियों के तबादलें, सरकार ने विभागों में भी किया बदलाव

पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर विभाग बदल दिए हैं। इसमें कई प्रशासनिक सचिव भी शामिल हैं। वर्ष 1990 बैच के आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से स्कूल एजुकेशन विभाग और कृषि विभाग लेकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं नागरिक उड्डयन विभाग भी उनके पास रहेगा। वर्ष 1990 बैच के आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता से मत्स्य पालन विभाग लेकर उन्हें कृषि विभाग और पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी दी गई।

वहीं वर्ष 1990 बैच के ही तीसरे आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण से उद्योग व उच्च शिक्षा विभाग लेकर उन्हें पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्ष 1991 बैच के आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव विनीत गर्ग से पर्यावरण लेकर उन्हें उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। वर्ष 1991 बैच के आईएएस श्रीकांत वाल्गड को मत्स्य पालन। वर्ष 1991 बैच की आईएएस एवं अपर मुख्य सचिव जी अनुपमा से स्वास्थ्य विभाग लेकर उन्हें स्कूल एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास ट्रेड फेयर अथॉरिटी की भी जिम्मेदारी रहेगी। वर्ष 1992 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव अरुण गुप्ता को उद्योग व कॉमर्स का प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले की तरह टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की जिम्मेदारी रहेगी।

तबादला 11

बताया जा रहा है कि वर्ष 2002 बैच के आईएएस टीएल प्रकाश को माइनिंग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे हाउसिंग फॉर ऑल और हाउसिंग बोर्ड की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। हालांकि उनके पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रभार पहले की तरह रहेगा। उधर आईएएस मो. शाईन को हाउसिंग फॉर ऑल का कमिश्नर और सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

तबादला 12

आईएएस संजय जून को फरीदाबाद का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह सैनिक और अर्द्ध सैनिक बोर्ड के डायरेक्टर जनरल बने रहेंगे। रोहतक के कमिश्नर संजय वर्मा को हरियाणा वूमन डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। फरीदाबाद विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अनीता यादव को हटाकर उन्हें हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

तबादला 13 1

आईएएस साकेत कुमार को एनर्जी डिपार्टमेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हैफेड व हाट्रोन मैनेजिंग डायरेक्टर जे गणेशन को हाउसिंग फॉर ऑल का निदेशक एवं हाउसिंग बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक को हरियाणा बीज परिवर्धन निगम लिमिटेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। गुरुग्राम के कमिश्नर नरहरि सिंह बांगड़ को ह्यूमन राइट कमिशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

तबादला 14

हरियाणा में इन जिलों के बदलें उपायुक्त

बता दें कि फतेहाबाद के उपायुक्त अजय सिंह तोमर का तबादला कर सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। राजस्व व आपदा प्रबंधन विशेष शासन सचिव रामकुमार सिंह का तबादला कर सिरसा का उपायुक्त बनाया गया है। सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता का तबादला कर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का अपर प्रमुख कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

तबादला 15

रोहतक के उपायुक्त अजय कुमार को नगर निगम रोहतक के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हिसार नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया को हिसार उपायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। करनाल के उपायुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश यादव को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड व हरियाणा राज्य फेडरेशन आफ सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

तबादला 10

हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह को करनाल का उपायुक्त व करनाल स्मार्ट सिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। पानीपत के नगर आयुक्त राहुल नरवाल का फतेहाबाद का उपायुक्त बनाया गया है। आईएएस डॉ. हरीश कुमार को जींद का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया है। आईएएस साहिल गुप्ता को पानीपत के नगर नियुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।