इन्वेस्टमेंट एड तो हम देखते ही रहते है, लेकिन मुंबई का एक अनोखा एड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एसआईपी प्लान है जिसमें आप 11 हजार से लकर 43500 रुपये तक की राशि 10 सालों तक निवेश कर सकते है।
सोशल मीडिया के इस दौर में क्या नाय कब मार्केट में आ जाए कोई नहीं जानता। अब लेटेस्ट ट्रेंड यह है कि अगर आप भी विराट कोहली-अनुष्का शर्मा या रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते है तो आप इसकी तैयरी एक दशक पहले से कर सकते है। इसके लिए अब एसआईपी प्लान भी बाजार में आ गया है। जीं हां.. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एसआईपी प्लान लेकर इसमें इन्वेस्ट कर सकते है। इसका एड मुंबई में लोगों को दिखा तो सभी हैरान रह गए।

अब सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीर शेयर की गई यह तेजी से वायरल हो रही है। X के हैंडल @Tredulkar पर इसकी तस्वीर शेयर की गई है। एड मे आप देखेंगे कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 10 सालों तक हर महीने 11 हजार 31 हजार या 43 हजार का प्लान लेकर आप 10 सालों तक इसमें इन्वेस्ट कर सकते है।
जमकर कॉमेंट कर रहे लोग
इस पोस्ट को अब तक कई लोगों ने देखा है और कॉमेंट भी किया है। इसे 19 फरवरी को शेयर किया गया था। कई लोगों ने इस एड को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- अब आगे अंतिम संस्कार के लिए भी एसआईपी फॉलो करना पड़ेगा। दूसरे यूजर ने लिखा है- 11 हजार हर महीने 10 सालों तक देने के बाद विरार में ही डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है।

तीसरे यूजर ने लिखा है- भैया कुछ सस्ते में दिखाओं ये रेंज के बाहर है। चौथे यूजर ने लिखा है- इमेजिन करिए कि 10 साल के लिए एसआईपी करके शादी करें और 2 साल में तलाक हो जाए। पांचवे यूजर ने लिखा है- बस अब यही देखना बाकी रह गया था। छठे यूजर ने लिखा है- यह महीने की एसआईपी सैलेरी से ज्यादा है। बहरहाल, डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए पैसे बचाने का यह आइडिया आपको कैसा लगा? अपनी राय जरुर कमेंट करें।

