Winter vacation

Haryana में 22 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट प्राथमिक स्कूल, आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

फरीदाबाद बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

हरियाणा सरकार ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी तक बढ़ा दिए हैं। हालांकि यह अवकाश केवल तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए रहेंगे। कक्षा चौथी से 12वीं तक के अवकाश बढ़ाने का निर्णय लेने के लिए जिला उपायुक्तों को कमान सौंपी गई है। इस अवधि के दौरान सभी छोटी कक्षा के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश प्रदेश के शिक्षा निदेशालय की ओर से आज ही जारी किए गए हैं।

हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में 20 जनवरी तक शीतकालीन बढ़ाए गए हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक का कहना है कि यदि कोई भी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वह सरकार के आदेशों की सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें। वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शीतकालीन अवकाश बढ़ाने पर और चर्चा कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में बढ़ रही सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया जा सकता है।

सरदी

शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जिला के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में उक्त आदेशों का दृढ़ता से पालन करवाएं।

Whatsapp Channel Join

सरदी 1

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी। आज अवकाश की अवधि समाप्त होने के बाद सरकार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालयों को अब 20 जनवरी के बाद संचालित किया जाएगा। वहीं 21 तारीख को रविवार होने के चलते स्कूलों का अवकाश रहेगा।

सेव

वहीं माना जा रहा है कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन को लेकर सभी स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की जा सकती है। हालांकि शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। फिलहाल 15 जनवरी को जारी शिक्षा विभाग के पत्र में शीतकालीन अवकाश की अवधि को 20 जनवरी तक बढ़ाते हुए उसके नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पंजाब और चंडीगढ़ में 21 जनवरी तक स्कूली बच्चों के अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं माना जा रहा है कि सरकार सर्दी के मौसम को देखते हुए 22 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा सकती है।

अवकाश 1