Haryana के हिसार जिले के नारनौंद के गांव बुडाना में 60 वर्षीय किसान जयबीर की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया। बुधवार शाम को जयबीर का भतीजा गुरमीत खेत में गया, जहां उसे खून के धब्बे और घसीटने के निशान दिखाई दिए, जिससे हत्या किए जाने का संदेह हुआ। गुरमीत ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी राज सिंह और थाना प्रभारी चंद्रभान मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। हांसी सीआईए स्टाफ और स्पेशल स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जयबीर के शव का पोस्टमार्टम आज हांसी के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा।
घटना की पूरी जानकारी
गुरमीत ने बताया कि वह बुधवार को करीब 5 बजे खेत से घर आया था, जहां उसका चाचा जयबीर खेत में बने मकान के बाहर बैठा था। कुछ देर बाद, जब गुरमीत दुबारा खेत में गया, तो उसने देखा कि मकान के पास खून से सनी एक खुरपी पड़ी हुई थी और खून की कुछ बूंदें भी वहां पर पड़ी थीं। आसपास देखा तो घसीटने के निशान मिले और खून भी पड़ा हुआ था। निशान अंततः एक पुराने कुएं तक गए, जहां जाकर यह निशान खत्म हो गए। कुएं में झांकने पर जयबीर का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया।
नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हांसी सीआईए और अन्य टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।