Haryana में करनाल के मुगल कनाल इलाके में एक बेसमेंट में चोरी-छिपे मसाज सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ, जब बेसमेंट के ऊपर स्थित कोरियर की दुकान में दो युवकों और एक युवती के बीच झगड़ा हुआ। इस झगड़े के दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की गई, और दोनों युवक व युवती चोटिल हो गए।
तोड़फोड़ के बाद युवक और युवती मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेसमेंट की जांच की, जहां मसाज पार्लर का पता चला। पार्लर में तीन केबिन बने हुए थे, जिनमें सिंगल बेड, टॉवल और मसाज ऑयल भी मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाया गंभीर आरोप
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार कर्मबीर सिंह और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि कोरियर दुकान के बेसमेंट में गलत गतिविधियां चलाई जा रही थीं। उनके अनुसार, स्पा सेंटर के रूप में यहां पर एक कोठा संचालित किया जा रहा था, जहां पर दिन में कई युवतियां आती और जाती थीं।
पुलिस की जांच जारी
ईआरवी इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मुगल कनाल पर स्थित एक दुकान में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को दुकान में तोड़फोड़ मिली, जबकि बेसमेंट में कोई व्यक्ति नहीं था। पुलिस ने संबंधित थाना सिविल लाइन को सूचित कर दिया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।