Add a subheading

Haryana में युवक की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

CRIME जींद हरियाणा

Haryana के जींद जिले में शुक्रवार (29 नवंबर) को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक संजय (40) को बस से उतरते ही आरोपी ने उस पर गोलियां दागीं और फिर जब तक वह मरा नहीं, आरोपी ने मौके पर उसकी मौत का इंतजार किया। इसका एक विडियो सामने आया है जिसमें ये सारी घटना कैद की गई है। यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है।

मृतक संजय, जो कि गांव ऐंचरा कलां का रहने वाला था, को तीन गोलियां मारी गईं। घटना करीब सुबह 8 बजे सफीदों के बुटाना नहर मोड़ पर हुई। संजय पानीपत कोर्ट में किसी पुराने मामले की पेशी के लिए जा रहा था और वह हरियाणा रोडवेज की बस से सफीदों आकर यहां उतरा।

Screenshot 2699

जैसे ही वह बस से उतरा, आरोपी ने उस पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, और आरोपी ने उसे फिर से गोली मारी। बाद में आरोपी फरार हो गया। इस दौरान बस में बैठे यात्री सहम गए और बस में बैठे यात्रियों में से किसी ने चुपके से इस हत्या के आरोपी का वीडियो बना लिया।

Screenshot 2698

संजय के भाई ओमप्रकाश के मुताबिक, संजय पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से एक मामला हत्या के प्रयास का था, जिसमें उसने आरोपी सुंदर के भाई पर 15 साल पहले गोली चलाई थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते सुंदर ने संजय की हत्या कर दी। ओमप्रकाश ने बताया कि सुंदर अभी फरार है।

Screenshot 2671

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग की और एफएसएल टीम को बुलाया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया।

Screenshot 2670

पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है
पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे आपसी पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन मृतक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें