ACB arrested Naresh Goyal, the mastermind

Haryana में 100 करोड़ सहकारिता घोटाले के मास्टर माइंड Naresh Goyal को ACB ने किया गिरफ्तार, खुलासा होने से सरकार की हुई किरकिरी

CRIME पंचकुला

Haryana के सहकारिता घोटाले का मास्टरमाइंड नरेश गोयल(Naresh Goyal) को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गोयल के साथ उनके सह आरोपियों को भी राज्य की करोड़ों रुपए की राशि गबन करने का आरोप है। ACB की टीम ने पंचकूला से गोयल को गिरफ्तार किया है, जो कि पिछले दिनों सहकारिता विभाग के उजागर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में शामिल हैं।

बता दें कि नरेश गोयल के अलावा इस घोटाले की मास्टरमाइंड अनु कौशिश और बिजनेसमैन स्टालिनजीत सिंह भी हैं। इन लोगों ने फेक बिल और फर्जी कंपनियों के नाम पर सरकारी पैसे को ठिकाने लगाया और अपने बैंक अकाउंट के पैसे दुबई और कनाडा तक पहुंचाए। ये दोनों भी विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन ACB को इसकी भनक लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घोटाले के मामले में अब तक ACB ने दसवें बार इस मामले में गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें 20 से अधिक लोग शामिल हैं।

ACB arrested Naresh Goyal, the mastermind - 2

सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, जिला रजिस्ट्रार सहकारी समिति द्वारा ऑडिटर की मिलीभगत से सरकारी खाते में जमा राशि से अपने निजी हित में फ्लैट तथा जमीन आदि खरीदी जा रही थी। इन अधिकारियों द्वारा सरकारी रिकॉर्ड, बैंक खातों संबंधी विवरण आदि भी सरकारी रिकॉर्ड में जाली लगाया गया था। सरकारी स्तर पर इस मामले की जांच के लिए भी कार्रवाई हुई है।

Whatsapp Channel Join

ACB arrested Naresh Goyal, the mastermind - 3

2 बार अग्रिम जमानत के लिए किया प्रयास

सरकार ने ACB को 17-A के तहत जांच की मंजूरी दी है, जिसके तहत अब तक गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ गई है। नरेश गोयल ने 2 बार अग्रिम जमानत के लिए प्रयास किया है, लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। विभाग में घोटाले का खुलासा होने के बाद सरकार की खूब किरकिरी हुई है और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया। सभी आरोपियों को कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।

ACB arrested Naresh Goyal, the mastermind - 4