भिवानी। थाना शहर पुलिस भिवानी ने, hawker की हत्या करने के मामले में उसके एक रिश्तेदार सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि गौरव निवासी दुर्गा कॉलोनी भिवानी ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भाई सोनू सिविल अस्पताल भिवानी के पास फलों की रेहड़ी लगाता है। 20 सितम्बर को उनके रिश्तेदार विजेंद्र व उसके साथियों ने पैसे न देने पर सोनू पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था।
पीड़ित को सामान्य अस्पताल भिवानी ले लाया गया था ,जहां पर चिकित्सकों के द्वारा सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
थाना शहर भिवानी के निरीक्षक सत्यनारायण ने सोनू हत्या मामले में पांच आरोपियों को बाल भवन वाटिका भिवानी से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रिंकू पुत्र रावत सिंह निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी, विजेंद्र पुत्र मदनलाल निवासी खाड़ी मोहल्ला भिवानी, बंटी पुत्र मुकेश निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी, प्रीतम पुत्र बेदपाल निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी व मुकेश पुत्र महाबीर निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है।