Haryana राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने भिवानी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 किलो गांजा बरामद किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध धंधे में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जो गांजे की सप्लाई में मुख्य भूमिका निभा रही थीं।
सूचना मिलते ही गश्त के दौरान दबिश

नारकोटिक्स इंचार्ज ओपी सिंह राजपूत और पंखुड़ी मैडम के नेतृत्व में कल शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। जानकारी मिली थी कि झुग्गी-झोपड़ियों में एक युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर पहुंचा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए गांजे को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाता था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके।

आंध्र प्रदेश से लाई गई थी खेप
नारकोटिक्स विभाग के इंचार्ज ने बताया कि यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया गया था। अब एक विशेष टीम आंध्र प्रदेश भेजी जा चुकी है, जहां से सप्लाई की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।