गिरफ्तार

भिवानी में बाइक चोर गिरफ्तार,आरोपी से चोरी की गई बाइक भी बरामद

CRIME भिवानी हरियाणा

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में थाना बवानी खेड़ा पुलिस ने जागरण से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को बवानी खेड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अमन निवासी धारण ने थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बवानी खेड़ा में एक जागरण में आए हुए थे। रात के समय चोर जागरण से उनकी मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गया था। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला थाना बवानी खेड़ा में दर्ज किया था।

भिवानी पुलिस ने दिनांक 08.02.2025 को प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना बवानी खेड़ा के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने जागरण से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को रेलवे फाटक बवानी खेड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भारत पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड नंबर- 13 बवानी खेड़ा के रूप में हुई है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। आरोपी नशा करने का आदि है जो अपनी नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए।

Block Title