PM Modi के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 में स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके हुए। धमाकों के कारण क्लबों के बाहर के शीशे टूट गए। धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है, और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। बराड़ ने धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देने को बताया है।
गोल्डी बराड़ का बयान
गोल्डी बराड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “दो ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन क्लबों के मालिकों को हमसे प्रोटेक्शन मनी के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन इनकी कॉल्स हमारी तरफ से नजरअंदाज की गईं। इन धमाकों का मकसद इन्हें हमारी बातों का अहसास कराना था।”
धमाके में उपयोग किए गए बम
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे। जो बम इस्तेमाल किए गए थे, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था, और पुलिस मान रही है कि यह देसी बम (सुतली बम) थे। घटना के बाद संबंधित सामग्री भी बरामद की गई।
CCTV और पुलिस कार्रवाई
घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सुबह 3.15 बजे एक युवक ने बम जैसे पदार्थ को क्लब के बाहर फेंका, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। युवक धुएं के बीच वहां से भाग गया। DSP दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस को 3.25 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली, और SSP कंवरदीप कौर ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड का बयान
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया कि आरोपी बाइक पर आए थे, और एक युवक ने विस्फोटक फेंका। धमाके की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड ने देखा कि शीशा टूटा हुआ था। दूसरे सिक्योरिटी गार्ड नरेश से आरोपियों ने धौंस भी दी और मुंह ढंके हुए थे। इसके बाद वे भाग गए।
धमाके का स्थान
यह घटना चंडीगढ़ के एक पॉश एरिया में हुई है, जहां कई केंद्रीय संस्थान और पुलिस लाइन भी नजदीक हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।