Haryana में फरीदाबाद के सेक्टर-23 के जय कॉलोनी इलाके में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते कल रात करीब 8 बजे आयुष्मान (18) नामक युवक अपने दोस्त उमेश के साथ झगड़े का बीच-बचाव करने गया था, लेकिन वहां एक दर्दनाक घटना घटी। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसकी नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
आयुष्मान के पिता सतनारायण ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्त उमेश के साथ सरूरपुर इलाके में झगड़े को सुलझाने गया था, जहां पर अचानक स्थिति बिगड़ गई। झगड़े के बीच बचाव करते हुए आयुष्मान को सिर में गंभीर चोट लगी। खून बहता रहा, लेकिन उसके बाद उमेश ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आयुष्मान के पिता सतनारायण ने यह भी बताया कि उमेश के फोन पर बुलाए जाने के बाद उनका बेटा उसके साथ उस जगह पहुंचा था, लेकिन उसकी मौत के बाद उमेश फरार हो गया। सवाल यह उठता है कि आखिर क्या हुआ था उस झगड़े में, और उमेश ने अस्पताल पहुंचाने के बाद खुद को गायब क्यों कर लिया?
सतनारायण का कहना है कि उनके बेटे के शरीर पर चाकू के निशान नहीं थे, लेकिन सिर में गंभीर चोट का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। वे चाहते हैं कि मामले की पूरी जांच हो और जो भी इसमें शामिल हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।