कुरुक्षेत्र। बीते दो दिनों में नहर में डूबे 3 students में से 2 छात्रों का bodies बटेडा हेड से बरामद हो गया है जबकि एक अन्य सोनू की तलाश में गोताखोरों की टीम नहर में उतरी हुई है और लगातार सर्च कर रही हैं।
जिन दो students का शव बटेडा हेड से बरामद हुआ है उनकी पहचान सागर निवासी गांव खनोदा पुंडरी व दूसरा शुभव पुत्र बलिंद्र शर्मा कुरूक्षेत्र निवासी के रूप में हुई है जबकि तीसरा सोनू पेंटर हंसाला का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।
कल ही पुलिस को सूचना मिली थी की कुरुक्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर तीन students डूब है। ये students कैसे और क्यों डूबे, यह पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। रविवार को नहर में डूबे सागर और बलिंद्र के body बरामद हो चुके हैं जबकि एक student की तलाश जारी है। गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी रामनिवास ने इस मामले में बताया कि एक युवक के नहर में डूबने की संभावना है जिसको लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।