Chandigarh पुलिस को सेक्टर 26 बम ब्लास्ट मामले में चार दिन बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ की धमकी भरी पोस्ट और गैंगस्टर काली के गुर्गों द्वारा क्लब मालिक को धमकी दिए जाने के बाद, पुलिस ने इस मामले में काली से पूछताछ की है।
गैंगस्टर काली से की गई पूछताछ
गैंगस्टर काली, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है और फिलहाल बुड़ैल जेल में बंद है, को चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने उससे बम ब्लास्ट के आरोपियों के बारे में पूछताछ की। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, काली से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस की टीमें छापेमारी में जुटीं
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी कर रही हैं। साथ ही, अन्य टीम ब्लास्ट स्थल और उसके आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी काली बुड़ैल जेल में बंद
गैंगस्टर काली, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, जेल में रहते हुए भी सक्रिय माना जाता है। पुलिस उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है और ब्लास्ट के आरोपियों तक पहुंचने के लिए उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।