Delhi पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू की गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार कर गैंगवार की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इन बदमाशों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और लाखों रुपये कैश बरामद हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक ये बदमाश लंदन में बैठे नंदू से लगातार सिग्नल ऐप के जरिए संपर्क में थे। नंदू राजधानी दिल्ली और एनसीआर में विरोधी गैंग के सदस्यों पर हमले की योजना बना रहा था। पुलिस को इनकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद मुंडका समेत कई इलाकों में छापेमारी कर बदमाशों को दबोचा गया।
राजमंदिर फायरिंग से जुड़े थे ये शूटर
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार शूटरों में से 3 ने कुछ महीने पहले वेस्ट दिल्ली के राजमंदिर स्टोर पर फायरिंग की थी। उस समय पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ने में सफल रही थी। उन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नंदू पर 20 केस, लंदन से चला रहा गैंग
कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल लंदन में बैठकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पांच साल पहले विदेश भाग गया था। हरियाणा के बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की हत्या और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी नंदू का नाम सामने आ चुका है।
आप विधायक का नाम भी आया था विवाद में
इस गैंग से आप विधायक नरेश बालियान का नाम भी जुड़ चुका है। कपिल सांगवान से सांठगांठ के आरोप में पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर मकोका के तहत कार्रवाई की थी।
पुलिस फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि नंदू की गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इस ऑपरेशन के जरिए क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में एक बड़ी वारदात होने से पहले ही इसे विफल कर दिया।