Arrest

Faridabad में फ्रैक्चर गैंग के मुखिया को 3 साथियों सहित क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

CRIME फरीदाबाद

Faridabad में फ्रैक्चर गैंग के मुखिया कुलभूषण उर्फ कुल्लू को उसके तीन साथियों सहित क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने लूट और लड़ाई झगड़ा के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलभूषण पर लड़ाई झगड़े, धमकी, लूट पाट, फिरौती व हत्या के कुल 15 मुकदमे दर्ज है व आरोंपी विकास उर्फ विक्की पर लड़ाई झगड़े, हत्या की धमकी व लूटपाट के 07 मुकदमे दर्ज है।

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने कुलभूषण उर्फ कुल्लू व उसके तीन साथी विकास उर्फ विक्की व पारस निवासी गांव नचौली, अमन निवासी तिलोरी खादर फरीदाबाद सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ ये सारे मुकद्दमें दर्ज

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू गांव नचौली फरीदाबाद का रहने वाला है व फ्रैक्चर गैंग का मुखिया है व विकास उर्फ विक्की भी फ्रैक्चर गैंग का सदस्य है। आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू व विकास उर्फ विक्की आदतन अपराधी है। कुलभूषण पर लड़ाई झगड़े, धमकी,लूट पाट, फिरौती व हत्या के कुल 15 मुकदमे दर्ज है व आरोंपी विकास उर्फ विक्की पर लड़ाई झगड़े हत्या धमकी व लूटपाट के कुल 07 मुकदमे दर्ज है। आरोपी पारस व अमन के खिलाफ 2 अभियोग लड़ाई झगड़े के दर्ज है।

Whatsapp Channel Join

अदालत में पेश कर भेजा जेल

क्राइम ब्रांच सेंट्रल फरीदाबाद की टीम ने आरोपियों द्वारा 7 जून को की गई लड़ाई झगड़े व लूट की वारदात पर थाना भूपानी में दर्ज मुकदमा मे कसौली हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 7 जून को बुआपुर निवासी राहुल की स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर उसके साथ मारपीट की और उससे 30 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत से 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात मे उपयोग की गई गाड़ी, 2 लोहे की रॉड व डंडे बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

अन्य खबरें