● पानीपत के बापौली में बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर बाइक लूट ली।
● पीड़ित गार्ड रात में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने घेर लिया।
● पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Panipat Bike Loot: हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली कस्बे में लूटपाट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने महज एक बाइक लूटने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड अवनीश, जो गांव गोयला खुर्द का निवासी है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मित्तल मेगा मॉल, पानीपत में सिक्योरिटी की नौकरी करता है। 17 मार्च की रात वह अपनी ड्यूटी पूरी कर ताऊ अमरसिंह की बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 10:50 बजे जब वह बापौली में एक फाइनेंस कंपनी के पास पहुंचा, तो दो बदमाश बाइक पर आए और उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी।
बाइक रुकते ही पीछे बैठे बदमाश ने देसी पिस्तौल निकाली और अवनीश पर हमला कर दिया। इसके बाद वे उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से अवनीश घायल हो गया, लेकिन किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।