person was killed

शादी समारोह में DJ पर विवाद, सिर पर पत्थर मारकर एक की हत्या

CRIME गुरुग्राम हरियाणा

बसई में शादी समारोह में DJ पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। युवक को घायल अवस्था में मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला अरुण एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को गुड़गांव के बसई एरिया में आया था। यहां कम्युनिटी सेंटर में शादी समारोह में वह डांस कर रहा था। बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस करते हुए उसका एक व्यक्ति से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि युवक अरुण को पकड़कर समारोह से बाहर ले गया और उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया।

बताया जा रहा है कि पत्थर लगते ही अरुण जमीन पर गिर गया और युवक मौके से फरार हो गया। घायल को जब लोग मेदांता अस्पताल ले गए तो यहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस की मानें तो फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य खबरें