बाइकर्स को हुडदंग करने से रोका तो ASI मार दिया चाकू सभी फरार जानें कहां का मामला 3

डबल मर्डर: दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या, होली के दिन हुआ झगड़ा बना वजह!

CRIME

दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या, होली के दिन हुए झगड़े से जुड़ा विवाद।
● हमला करने से पहले आरोपियों ने लगातार हत्या की धमकियां दी थीं
● पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की


Knife Attack in Haryana: पानीपत के नूरवाला इलाके में मंगलवार रात दो दोस्तों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान नीरज (18) और सूरज (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि होली के दिन हुए झगड़े के बाद आरोपियों ने लगातार धमकियां दी थीं और इसी रंजिश में दोनों युवकों पर हमला किया गया।

मंगलवार रात करीब 9:30 बजे दोनों दोस्त गली में घूम रहे थे, तभी हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सूरज को रोहतक PGI रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।

Whatsapp Channel Join

क्या था झगड़े का कारण?

होली के दिन सूरज के छोटे भाई गोविंदा और पड़ोसी युवक में झगड़ा हुआ था
● बाद में समझौता हो गया, लेकिन सोमवार को पड़ोसी युवक की किसी ने पिटाई कर दी
● मारपीट का शक गोविंदा पर गया, इसी रंजिश में आरोपियों ने नीरज और सूरज पर हमला कर दिया

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतकों के परिजनों ने हैप्पी तोमर, गौरव उर्फ जलेबी, जोनी, गौतम, सन्नी बंजारा, गजनी, मोदा, कुलदीप, रणजीत, आर्यन उर्फ मोटा, अरुण और विकुल पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।