Breaking News : हरियाणा के जिला सोनीपत में खौफनाक वारदात सामने आई है। गांव बिंदरौली में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई, उसकी पत्नी और मासूम भतीजे की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। गांव में एक साथ तीन मौत से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के बाद आरोपी भाई फरार बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान गांव बिंदरौली निवासी 28 वर्षीय अमरदीप, 25 वर्षीय उनकी पत्नी मधु और 3 माह के बेटे शिवम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अमरदीप अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) कार्यालय में फैमिली आईडी विंग में मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कुल्हाड़ी से वार करके की गई है। वारदात का कारण परिवार में चल रहा आपसी झगड़ा बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के अनुसार गांव बिंदरौली निवासी धर्मबीर ने सुबह पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि उसके बड़े लड़के मनदीप ने अपने छोटे भाई अमरदीप, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
