करनाल में होली के दिन खून 2

Video: होली खेल रहे कांग्रेस नेता पर ताबडतोड़ फायरिंग, जानें कहां का मामला

CRIME देश

● पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने चलाईं गोलियां, पीएसओ भी घायल।
● बंबर ठाकुर के बेटे ने कहा— “पिता ने पहले ही सरकार को हत्या की साजिश की दी थी जानकारी।”
● हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस ने जांच तेज की, 12 राउंड फायरिंग की खबर।

Bumber Thakur Attack: होली के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ। शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें पूर्व विधायक और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बारे में बंबर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने बताया कि हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। जब वे स्नान कर रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर भाई ने उन्हें बताया कि उनके पिता पर गोली चलाई गई है। ईशान ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले उनके पिता ने सार्वजनिक रूप से सरकार को अपनी हत्या की साजिश की जानकारी दी थी और इसमें कुछ नेताओं के नाम भी लिए थे।

Whatsapp Channel Join

हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए खुद पर गोलियां झेलीं। गोली लगने के बाद बंबर ठाकुर ने अपनी गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जबकि उनके पीएसओ को एम्स बिलासपुर भेजा गया है।

घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस बीच, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि बंबर ठाकुर पर यह पहली बार हमला नहीं हुआ है। पिछले साल फरवरी में भी उन पर हमला हुआ था, जिसमें 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जून 2024 में उस हमले के मुख्य आरोपी को कोर्ट परिसर के बाहर गोली मारी गई थी, जिसमें बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जनवरी 2025 में भी बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और यह घटना इसका प्रमाण है। उन्होंने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।