● निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी के सुविधा केंद्र संचालक परमानंद चतुर्वेदी गिरफ्तार।
● आरोपी ने बिचपड़ी चौक पर ऑफिस खोलकर लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी की।
● पुलिस अन्य निवेशकों की शिकायतों की भी जांच कर रही है, कई थानों में दर्ज हुए मामले।
Investment Fraud: हरियाणा पुलिस ने ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के सुविधा केंद्र संचालक परमानंद चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी निवेशकों से धोखाधड़ी करने और मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में हुई है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
परमानंद चतुर्वेदी, जो मूल रूप से जगदौर, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, वर्तमान में शिव नगर, किशनपुरा में रह रहा था। उसने बिचपड़ी चौक पर एक सुविधा केंद्र स्थापित कर लोगों को निवेश का लालच दिया। शिकायतकर्ता इशाक ने पुलिस को बताया कि उसने 1,000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से निवेश किया था और एक साल में कुल 3,86,998 रुपए जमा किए। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो परमानंद और लवली खन्ना उसे टालते रहे और फिर पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपियों ने उसे धमकाकर भगा भी दिया।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद दिसंबर 2024 में थाना तहसील कैंप में अभियोग दर्ज किया था। सब-इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहन पूछताछ की जाएगी।
इस सोसायटी के खिलाफ अन्य निवेशकों से ठगी करने की भी शिकायतें मिली हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि फिक्स डिपॉजिट (एफडी), रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) जैसी योजनाओं के तहत अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों को ठगा गया। पहले भी थाना चांदनी बाग, थाना समालखा, थाना सनौली और थाना इसराना में इसी तरह की शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं।