Gang war in Rohtak

रोहतक में गैंगवार: शराब ठेके पर फायरिंग, 3 की मौत

CRIME बड़ी ख़बर रोहतक

रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के पास एक शराब ठेके पर गुरुवार रात को गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस वारदात में राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच रंजिश का शक जताया जा रहा है। बाइक पर सवार बदमाशों ने ठेके पर बैठे 5 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए।

फायरिंग में मारे गए तीनों मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी जयदीप (30), अमित नांदल (37) और विनय (28) के रूप में हुई है। घायल अनुज (29) और मनोज (32) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हमलावर तीन बाइकों पर सवार होकर आए थे और पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। इस रंजिश का संबंध 2019 में कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग से जोड़ा जा रहा है, जिसमें पलोटरा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था, जो अब जेल में बंद है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस जांच

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एसएफएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पुलिस अभी हमलावरों की संख्या का पता लगाने और घटना के कारणों की जांच कर रही है। गैंगवार का पहलू भी जांच के दायरे में है। जैसे ही जांच में नए तथ्य सामने आएंगे, पुलिस मीडिया को सूचित करेगी।

अन्य खबरें