Gangster Papala Gurjar : हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर से ज्यादा उसकी गर्लफ्रेंड जिया ज्यादा चर्चाओं में रही है। जिया महाराष्ट्र के सतारा और पपला गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ से संबंध रखता है। दोनों की लव स्टोरी काफी बेहद रोचक रही है। वर्ष 2021 की बात करें तो दोनों एक-दूसरे से शादी कर एक साथ जीवन व्यतीत करना चाहते थे, लेकिन उस दौरान सात फेरे लेने से पहले ही राजस्थान पुलिस ने दोनों को धरदबोचा था।
गौरतलब है कि हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को सोमवार को श्रीराम हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। नारनौल की जिला अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन भारद्वाज ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि पपला गुरुग्राम जेल में बंद है, नारनौल जिला अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की गई। अदालत ने पपला गुर्जर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वहीं पपला को पहले भी कई मामलों में कोर्ट से सजा हो चुकी है और कई मामले अभी भी विचाराधीन हैं।

गैंगस्टर पपला गुर्जर के पिछले जीवन पर नजर डालें तमो राजस्थान की अलवर पुलिस टीम ने 28 जनवरी 2021 की रात 2 बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित जिया के घर पर दबिश देकर पपला गुर्जर और उसकी प्रेमिका जिया उससहर सिकलीगर को पकड़कर विमान के जरिए राजस्थान लाई थी। जिन्हें 29 जनवरी को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जिया को पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि पपला को उस समय तो जेल भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसे फिर से कोर्ट में पेश कर 13 दिन के पुलिस पर लिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिया मूलरूप से महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली है। जिसके माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उस दौरान जिया शादीशुदा और आयुर्वेद में दूसरे वर्ष की छात्रा रही। जिसका हाल ही में तलाक हुआ था। वह काफी समय से अपने परिवार से अलग कोल्हापुर में रह रही थी और यहां जिम संचालित कर रही थी। बताया जाता है कि पपला को बचपन से ही पहलवानी का शौक रहा था। उसके पहलवानी के गुरु शक्ति की हत्या की वजह से ही पपला ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। इस बीच पुलिस से बचते-बचाते पपला गुर्जर कोल्हापुर जा पहुंचा। इस दौरान भी पहलवानी का जुनून सिर पर सवार था तो पपला ने जिया की जिम ज्वाइन की थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

माना जाता है कि पहले पपला और जिया कोल्हापुर में अलग-अलग जगह किराए का मकान लेकर रह रहे थे, लेकिन जब दोनों के बीच प्यार का बीज पनपने लगा तो 12 दिन के अंदर जिया अपना किराया का रूम खाली करके पपला गुर्जर के पास चली आई थी। इस बीच दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। बताया जाता है कि राजस्थान-हरियाणा में अपराध की दुनिया में कदम रख चुका और फरार हुआ पपला गुर्जर कोल्हापुर में ही बसना चाहती था।

चर्चाएं हुई कि उस दौरान जिया और पपला गुर्जर शादी करने वाले थे। इस दौरान जिया ने पपला को अपने डॉक्टर पिता से भी मिलवाया था। इस दौरान खुद को राजस्थान की रॉयल फैमिली और नाम मानसिंह बताया गया था, जबकि उसने आधार कार्ड उदल सिंह के नाम से बनवा रखा था। वहीं पपला कोल्हापुर में लूट की वारदातों को अंजाम देकर अपना खर्च निकालता था। बताया जाता है कि जिया और उसके परिवार को पता था कि उसने उदल सिंह नाम से आधार बनवा रखा है, लेकिन जिया उसके गुनाहों से भरी दुनिया से शायद वाकिफ नहीं थी।

यही वजह थी कि जब कोल्हापुर से पुलिस ने जैसे ही पपला और जिया को गिरफ्तार किया था तो वह राजस्थान पुलिस से पूछती रही कि आखिर इसने क्या किया है? पपला और जिया को पकड़कर जब पुलिस विमान के जरिए राजस्थान ला रही थी तो एयरपोर्ट पर जिया और पपला गुर्जर का आमना-सामना हुआ। तब उसके पूछने पर खुद पपला ने ही बताया कि वह उदल सिंह या मानसिंह नहीं, बल्कि पपला गुर्जर उर्फ विक्रम गुर्जर है। इसके बाद जिया फूट-फूटकर रोने लगी और तब से ही गुमसुम रहने लगी। अलवर जेल से छूटने के बाद जिया ने मीडिया से बातचीत में कई खुलासे भी किए थे।