SC OBC छात्रों को मिलेगा पूरा स्कॉलरशिप पढ़ाई की चिंता खत्म

“ठगी के लिए वॉट्सऐप के जरिए कॉल गर्ल का चारा और फ‍िर ठगी, जानें “

CRIME हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

  • 59,500 की ऑनलाइन ठगी: होटल बुलाकर युवक से की मारपीट, पासवर्ड पूछकर मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए पैसे
  • छह आरोपी गिरफ्तार: दो युवतियों समेत गिरोह के सभी सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े
  • पुराना अपराधी भी शामिल: मुख्य आरोपी प्रदीप पर पहले भी दर्ज है लूट का केस


Escort Scam: गुरुग्राम में कॉल गर्ल प्रोवाइड कराने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर 59,500 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 12 अप्रैल को चकरपुर थाने में शिकायत दी थी कि उसने होटल में रुकने के दौरान वॉट्सऐप पर कॉल गर्ल की तलाश की। इसी दौरान एक वर्ना कार में चार पुरुष और दो महिलाएं होटल पहुंचे और उसे जबरन कार में बैठा लिया।

जैसे ही वह कार में बैठा, आरोपियों ने पैसे मांगे और मना करने पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। फिर उसका मोबाइल छीन लिया गया और पासवर्ड पूछकर उसके खाते से 59,500 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। घटना के बाद उसे रास्ते में उतारकर सभी आरोपी फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने सेक्टर-39 से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • मुस्कान (बावड़खेड़ा, जसपुर, उत्तराखंड)
  • ललिता (नंगला माई, एटा, उत्तर प्रदेश)
  • सौरभ अरोड़ा (घाडसाजा, गंगानगर, राजस्थान)
  • प्रदीप मीणा (ब्यौर, सीकर, राजस्थान)
  • सोनू चौधरी (डाकपुरी, अलवर, राजस्थान)
  • जयप्रकाश शर्मा (मालाखेड़ा, अलवर, राजस्थान)

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ पहले से भी लूट का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई वर्ना कार और एक चाकू भी बरामद किया है। आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।