CT 14

हरियाणा में PM मोदी की 2 रैलियां: पहले एयरपोर्ट, थर्मल प्लांट समेत 5 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे, हिसार-अयोध्या फ्लाइट रवाना करेंगे

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा में, हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे शिलान्यास
● यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन
● मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की तैयारियों का जायजा, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर जाएंगे, जहां वह 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी पानीपत आए थे, जहां उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की थी।

Whatsapp Channel Join

whatsapp image 2025 04 13 at 213626 1744592695 1

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
रविवार रात को मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हिसार पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। इस मौके पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी के विधायक विनोद भ्याना और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।

सिलसिलेवार जानिए प्रधानमंत्री मोदी किन-किन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे:

यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी “गोबर्धन मिशन” से प्रेरित होकर यमुनानगर में 90 करोड़ रुपये की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा।

1707208939 1744545443

हिसार में एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री मोदी हिसार एयरपोर्ट पर शंख के आकार वाले इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार जैसा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिसंबर 2023 में वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 503 करोड़ रुपये में नए शंख आकार के इंटरनेशनल टर्मिनल-1 का टेंडर दिया था।

रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे
मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।

origdbcl1685811078647b6f8640492img2023060309532116 1744545656

भिवानी में 531 करोड़ से बना मेडिकल कॉलेज
मोदी हिसार से भिवानी में बने 531 करोड़ रुपये से तैयार मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल होगा और 150 MBBS सीटें होंगी।

1200 675 23937710 333 23937710 1744349750426 1744545801

यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर 8,469 करोड़ रुपये का निवेश होगा।