रोहतक जिले के कलानौर कस्बे के वार्ड चार स्थित 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई । मृतक युवक की पहचान प्रवीण निवासी कलानौर के रूप में हुई है। युवक पर घर के बाहर गली में चौपाल के पास तीन युवकों ने अचानक से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया, इसके बाद उसे कलानौर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआइ ट्रामा सेंटर में रैफर कर दिया।
जहां उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर तीन युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि वह छोटा पाना कलानौर वार्ड चार में शनिवार शाम करीब 07.30 बजे प्रवीन खाना खा कर घर से बाहर घुमने निकला था । जब वह चौक मे पहंचा तो तीन चार लडको ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया । जिस पर उसका लडका मार दिया मार दिया चिल्लाने की आवाज सुनकर दौडकर चौक मे गई तो उन्होंने देखा की हमलावर उसके बेटे पर चाकुओं से हमला कर रहे थे ।
जिसके कारण उसका बेटा घायल होकर गिर गया । उसने हमलावरों को पहचान लिया । जो उन्हें व अन्य मौहल्ला वासीयो को आता देखकर मौका से अपने अपने हथियारों सहित मोटरसाईकल पर सवार होकर भाग गए और जाते जाते उसे व उसक पिता को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए ।
इसके बाद वह वाहन का इन्तजाम करके घायल प्रवीण को होस्पिटल लेकर गए। वहां से डाक्टर ने पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया । पीजीआई पहुंचने पर डाक्टर ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया । फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर आलोक , होनहार उर्फ हिमान्शु व नोनी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।अभी तक कोई भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने अनुसार मृतक प्रवीण को उसी के वार्ड के रहने वाले तीन युवकों ने चाकू मार कर हत्या की है। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक प्रवीण मोबाइल रिपेयर का काम करता था। वहीं मृतक के भाई रवि ने बताया कि यह कल शाम की साढ़े सात बजे की घटना है जहां इसके भाई को तीन लोगो ने चाकू मार दिए जिसको घायल हालात में पीजीआई ला रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।