गाड़ी में लिफ्ट मांगकर PATWARI को बनाया बंधक, कनपटी पर पिस्तौल रख 19 लाख वसूले

CRIME सोनीपत


sonipat में लिफ्ट लेकर बदमाशों ने PATWARI का अपहरण कर लिया और 19 लाख रुपये फिरौती लेकर छोड़ा। अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

sonipat  के मयूर विहार निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह सोनीपत की जाजी तहसील में  PATWARI हैं। बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे वह अपने घर से आफिस जा रहे थे। रास्ते में पुलिस की वर्दी में खड़े एक युवक ने गाड़ी रुकवाई और खुद को चंडीगढ़ सीआईए का मुलाजिम बताकर लिफ्ट मांगी। कुछ दूर जाकर आरोपी ने कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उसने ओमप्रकाश को उनकी गाड़ी में बंधक बना लिया।

पीछे दूसरी कार में आरोपी के अन्य तीन साथी भी आ गए और दो करोड़ रुपये का इंतजाम करने का दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने रिश्तेदारों से बात कर पैसों का इंतजाम करने का दबाव बनाया।

Whatsapp Channel Join


कई जानकारों के पास फोन करके पैसों का इंतजाम करने का प्रयास किया। इस दौरान दोपहर बाद करीब तीन बजे तक आरोपी गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। बाद में 19 लाख रुपये परिजनों से वसूलकर बड़वासनी गांव के पास गाड़ी सहित छोड़कर भाग निकले।


अपहरण के बाद वीरवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि PATWARI अपनी ब्रेजा कार में सड़क किनारे खड़ा है। पटवारी की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी खड़ी है। पटवारी ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हीं की गाड़ी में PATWARI को धकेला, और अपहरण कर वहां से दोनों गाड़ी लेकर भाग निकले।

नाराज PATWARI ने किया काम रोका
वारदात का पता लगने के बाद सोनीपत जिले के PATWARI विरोध में लामबंद हो गए। वे लघु सचिवालय परिसर में एकत्र हो गए और काम रोकने की घोषणा कर दी। PATWARI एसोसिएशन के प्रधान सन्नी दहिया ने बताया इस वारदात से ओमप्रकाश व उसका परिवार भयभीत है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती, परिवार को पुलिस सुरक्षा व फिरौती की वसूली रकम वापस नहीं मिलती उनका वर्क संस्पेंड जारी रहेगा।

सोनीपत शहर थाना प्रभारी महेश कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। –
अपहरण के बाद वीरवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि PATWARI अपनी ब्रेजा कार में सड़क किनारे खड़ा है। पटवारी की गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी खड़ी है। पटवारी ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हीं की गाड़ी में PATWARI को धकेला, और अपहरण कर वहां से दोनों गाड़ी लेकर भाग निकले।

नाराज PATWARIES ने काम रोका
वारदात का पता लगने के बाद सोनीपत जिले के PATWARI विरोध में लामबंद हो गए। वे लघु सचिवालय परिसर में एकत्र हो गए और काम रोकने की घोषणा कर दी। PATWARI एसोसिएशन के प्रधान सन्नी दहिया ने बताया इस वारदात से ओमप्रकाश व उसका परिवार भयभीत है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती, परिवार को पुलिस सुरक्षा व फिरौती की वसूली रकम वापस नहीं मिलती उनका वर्क संस्पेंड जारी रहेगा।

सोनीपत शहर थाना प्रभारी महेश कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। –

अन्य खबरें