● झज्जर में बदमाशों ने व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर पिस्टल के दम पर 11 हजार रुपये लूटे
● घटना केएमपी हाईवे पर आसौदा गांव के पास हुई, पीड़ित हिमाचल से राजस्थान जा रहा था
● पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की
Jhajjar Highway Robbery: हरियाणा के झज्जर जिले में केएमपी हाईवे पर एक सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर उससे 11 हजार रुपये लूट लिए। वारदात आसौदा गांव के पास हुई, जहां तीन अज्ञात लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित संदीपन शर्मा, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और राजस्थान में काम करता है, होली के मौके पर अपने गांव लौट रहा था। जब वह केएमपी से गुजरते हुए हल्का होने के लिए रुका, तभी बदमाश वहां आ धमके।
गाड़ी में बैठाया, पिस्टल तानकर लूटा
संदीपन ने पुलिस को बताया कि तीन लड़के वहां आए और पिस्टल तान दी। बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और फिर उसके पास से 11 हजार रुपये छीन लिए। लूट के बाद बदमाशों ने धमकी दी और उसे बिना रुके आगे बढ़ जाने को कहा।
पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना, जांच जारी
डरे-सहमे संदीपन ने खरखौदा टोल टैक्स के पास पहुंचकर पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर CCTV फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।