murder video captured in CCTV

Jind में खौफनाक वारदात, भाई बना भाई कातिल, मामूली विवाद में ले ली जान

CRIME

हरियाणा में Jind के उचाना क्षेत्र में घोघड़ियां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बड़े भाई विक्रम ने अपने छोटे भाई साहिल की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली सा बाइक का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

झगड़े ने लिया खतरनाक मोड़
सोमवार शाम, साहिल ने अपने भाई विक्रम से बाइक मांगी, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। परिवार के सदस्य राजा ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन यह सुलह कुछ समय के लिए ही टिक पाई।

छाती पर वार, लहूलुहान हुआ साहिल
झगड़े के बाद विक्रम ने मौके से हटने का नाटक किया, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस आ गया। विक्रम ने साहिल को आंगन में पटक दिया और उसकी छाती पर बैठकर मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने चाकू निकालकर साहिल की छाती पर वार कर दिया।

लहूलुहान साहिल ने तोड़ा दम
चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक साहिल गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे तुरंत उचाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद विक्रम फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पारिवारिक विवाद ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। क्या विक्रम अपनी गिरफ्तारी के बाद घटना का असली कारण बताएगा? पुलिस अब हर पहलू की जांच कर रही है।

अन्य खबरें