कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ का कैश इनाम 9

पत्नी के व्हाट्सएप स्टेटस ने ले ली पति की जान, जानें पूरा मामला

CRIME देश


● पत्नी के धमकी भरे स्टेटस से तनाव में आए युवक ने की आत्महत्या
● ससुराल पक्ष के सात लोगों पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
● मृतक के भाई का आरोप: शादी के बाद से चल रहा था मानसिक शोषण


Bareilly suicide case: सोशल मीडिया जहां एक ओर विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम बना है, वहीं अब यह रिश्तों को तोड़ने का ज़रिया भी बनता जा रहा है। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी के धमकी भरे स्टेटस ने पति को इस कदर मानसिक रूप से तोड़ दिया कि उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया।

यह घटना आकांक्षा एनक्लेव की है, जहां मसाले वाली गली में रहने वाले 25 वर्षीय राज आर्य का शव बुधवार को फंदे से लटका मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि राज की पत्नी सिमरन, जो शाहजहांपुर की रहने वाली है, शादी के बाद से ही मायके वालों के साथ मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।

Whatsapp Channel Join

राज के भाई सुरेश की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सिमरन ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर बार-बार ऐसी धमकियां दीं जिनमें वह राज और उसके परिवार को जेल भिजवाने की बात करती थी। इन स्टेटस ने राज के मन में भय और अपमान का भाव भर दिया। साथ ही, ससुराल पक्ष द्वारा उसके पिता का अपमान और बार-बार के झगड़ों ने उसे भीतर से तोड़ दिया था।

एफआईआर में सिमरन, उसके भाई सागर (जो बरेली पुलिस में सिपाही है), माता-पिता, बहन और बहनोई समेत कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला थाने में ससुराल पक्ष ने झूठी शिकायतें भी कर रखी थीं, जिससे राज लगातार मानसिक दबाव में था।

पुलिस ने आईपीसी की संगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। यह मामला रिश्तों में संवाद की कमी और सोशल मीडिया के खतरनाक उपयोग की एक और दुखद मिसाल बन गया है।