Crime News : हरियाणा के जिला पानीपत में रिश्ते तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक मामा ने अपने ही भांजे पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामा ने सो रहे भांजे के सिर और मुंह पर वार किए। घटना गांव खोतपुर की है। मंगलवार सुबह युवक का शव चारपाई के नीचे खून से लथपथ हालत में मिला। जिस कुल्हाड़ी से वार किए गए थे।
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के मोहल्ला खजरी निवासी 33 वर्षीय प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। मृतक गांव खोतपुर में ही संधू फिश फार्म पर काम करता था और यहीं सोता था। गांव खोतपुर में लोगों ने जब शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रकाश को उसके मामा प्रीतम पुरुषोत्तम ने मारा है, जो मध्यप्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है। उनके आने के बाद बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही रंजिश की वजह सामने आएगी। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। इसके अलावा टेक्निकल तौर पर भी उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।