Haryana के फरीदाबाद में एक युवक की बीच बाजार में 12 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों के एक ग्रुप ने मंगलवार दोपहर को युवक अंशुल पर अटैक किया, जिसके बाद वह गंभीर हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। फिर, बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल अंशुल को इलाज के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों का आरोप है कि हत्या से पहले आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर अंशुल को जान से मारने की धमकी दी थी, और इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी। हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने कहा था कि “कोई किसी को ऐसे ही नहीं मारता,” और चार दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे
फरीदाबाद के अनमोल ने बताया कि मरने वाला युवक अंशुल बसेला कॉलोनी का निवासी था। मंगलवार को जब अंशुल और उसके दोस्त गली में खड़े थे, तभी बदमाशों ने हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का झुंड नजर आता है, जो बाद में अंशुल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता है।
क्या साजिश के तहत हुई हत्या?
अनमोल का कहना है कि ये बदमाश बसेलवा इलाके में अपनी गुंडागर्दी फैलाना चाहते थे, और अंशुल से कहासुनी के बाद उन्होंने उसे साजिश के तहत मारा। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दी है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो अंशुल आज जिंदा होता।